In Delhi too, the Kejriwal government has decided to give free ration. The Delhi government will provide free ration to the beneficiaries of the National Food Security Act (NFS) for the next 5 months, from July to November 2020. Order has been ordered to be distributed in Delhi from 8th July. At present, 71,40,938 people residing in more than 17.54 lakh houses are provided subsidized rates by the Public Distribution System (PDS) in Delhi.
दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार अगले 5 महीनों तक यानी जुलाई से नवंबर 2020 तक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFS) के लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी. दिल्ली में 8 जुलाई से राशन बांटने का आदेश दिया गया है.बता दें कि दिल्ली में मौजूदा समय में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) द्वारा 17.54 लाख से अधिक घरों में रहने वाले 71,40,938 लोगों को रियायती दरों पर राशन मुहैया कराया जाता है.
#Delhi #ArvindKejriwal #FreeRationinDelhi